हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। जनपद में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में संलिप्त पाए गए वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 5 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में दो जेसीबी मशीनों और चार ट्रैक्टरों को सीज किया गया। जिला खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया, जबकि दूसरी जेसीबी मशीन सांडी थाना क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त पाई गई। दोनों जेसीबी मशीनों को सीज करते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार दोनों जेसीबी पर कुल चार लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इसी क्रम में कोतवाली शहर क्षेत्र म...