बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- कोतवाली देहात के गांव भाईपुरा में खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की। मौके से खनन करते जेसीबी और दो डंपर जब्त किए हैं। मौके से ड्राईवर को गिरफ्तार किया है। खनन अधिकारी ने तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बीती रात खान अधिकारी बृजमोहन के नेतृत्व में टीम ने ग्राम भाईपुरा (तहसील सदर) में छापेमारी कर अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान एक जेसीबी और दो डंपर अवैध खनन करते हुए पकड़े गए। मौके से ग्राम आईपुरा निवासी रहीस पुत्र मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। खनन अधिकारी के गांव में खनन किया जा रहा था। भूमि के भूस्वामी इरशाद उर्फ इन्शाद पुत्र मकबूल निवासी ग्राम भाईपुरा हैं। मौके पर किसी के पास खनन की अनुमति से ...