रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- सितारगंज, संवाददाता। राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के शक्तिफार्म क्षेत्र के निर्मलनगर और राजनगर में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। टीम ने घेराबंदी कर मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर तहसील परिसर में खड़ा करा दी हैं। निर्मलनगर और राजनगर क्षेत्र में सूखी नदी के किनारे लंबे समय से दिन-रात अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध दर्ज कराने के बावजूद खनन माफिया की धमकियों के चलते वे सहमे हुए हैं। गुरुवार तड़के तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने बेहद गोपनीय तरीके से छापेमारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कीं, जबकि अन्य चालक वाहन सहित फरार हो गए। 14 दिसंबर को भी नानकमत्ता के नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी क...