सहारनपुर, नवम्बर 22 -- शनिवार को अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए मिट्टी से लदी चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने सीज कर दिया। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि‌ शनिवार को राजस्व टीम के साथ बेरीतगा, बुड्ढाखेडा व गागलहेड़ी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बेरीतगा से दो ट्रैक्टर ट्राली, बुढडाखेडा से एक व कस्बा गागलहेडी से एक ट्रैक्टर अवैध रुप से मिट्टी से भरी हुई मिली। जिन्हें कब्जे में लेकर सीज किया गया जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...