फिरोजाबाद, दिसम्बर 12 -- जिला खनन अधिकारी और पुलिस टीमों ने मिलकर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की। टीमों ने शिकोहाबाद के संत जनू बाबा चौकी पर दो ट्रैक्टर और ट्रोलियों को जब्त कर बंद कराया। वहीं थाना नारखी क्षेत्र में चार ट्रैक्टरों को मिट्टी से भरी ट्राली के साथ पकड़कर बंद कराया है। खनन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लगातार अवैध खनन को लेकर टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन अधिकारी मफत लाल ने बताया कि खनन विभाग की टीम के साथ शिकोहाबाद पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इमसें दो ट्रैक्टरों को शिकोहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों को मिट्टी से भरी ट्रालियों के साथ संत जनू बाबा चौकी पर बंद करा दिया। वहीं खनन विभाग की टीम के साथ नारखी पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को टीम ने दो ट्रैक्टर स्वराज मय ट्राली, एक...