सहारनपुर, नवम्बर 13 -- थाना चिलकाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज से भरे तीन डंपरों को पकड़कर सीज कर दिया। इसके साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना चिलकाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग और चिलकाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान अवैध खनन से भरे तीन ओवरलोड डंपरों को पकड़कर सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से डंपर चालकों द्वारा आपस मे एक-दूसरे पर डंपर पकड़वाये जाने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगे। पुलिस ने आरोपियों को को नियंत्रित करते हुए शांतिभंग में आरिफ पुत्र तैय्यब निवासी बछेड़ा थाना कैराना जिला शामली, इरफ़ान पुत्र मांगा निवासी गांव केरटू थाना कैराना शामली, अफसर पुत्र जमालुद्दीन निवासी गांव चामजली थाना नानौता, मूर्तजा पुत्र नाजिम निवासी गांव धलाप...