सहारनपुर, जनवरी 21 -- पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ओवरलोड रेत से भरे दो डंपर को बिना वैध प्रपत्रों के सीज कर दिया। थाना अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने बताया कि एसडीएम सदर ने राजस्व टीम और पुलिस को लेकर शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर हरियाणा की ओर से आ रहे खनन से भरे वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान हरियाणा की ओर से आ रहे दो डम्परों को रोका, जो ओवरलोड रेत व बजरी से भरे हुए थे तथा उनके पास परिवहन से संबंधित कोई वैध प्रपत्र उपलब्ध नहीं थे। नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर दोनों वाहनों को नियमानुसार सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...