फरीदाबाद, अप्रैल 24 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशानुसार की जा रही है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला खनन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी गंभीरता से अभियान चलाएं और अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि बिना ई-रवाना पर्ची के खनन सामग्री का परिवहन भी अवैध माना जाएगा। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त निरीक्षण करें, अवैध खनन के मामलों में एफआईआर दर्ज कराएं और दोषियों को कानून के तहत दंडित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...