कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र अंतर्गत माईका एवं ब्लू स्टोन खनिज के अवैध दोहन तथा प्रदूषण नियमों के पालन से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने खनन विभाग, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली और अवैध खनन पर और अधिक प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में पत्थर व बालू के अवैध भंडारण और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वन क्षेत्र में संचालित अवैध खनन गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने, साथ ही खनन पट्टा धारकों एवं क्रशर इकाइयों...