लखनऊ, दिसम्बर 8 -- पूरे यूपी में अवैध खनन और उपखनिजों की ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुई छापेमारी के बाद अवैध खनन पर सात एफआईआर दर्ज करवाई गईं और 400 से ज्यादा वाहनों पर अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के लिए कार्रवाई हुई। इन वाहनों पर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का अर्थदंड लगाया गया। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए बीते तीन दिनों से छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। जिला, मंडलीय और विशेष जाचं दलों ने 5000 से अधिक उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों को चेक किया गया। सात एफआईआर के अलावा 400 से ज्यादा वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इनमें सोनभद्र में 54, मिर्जापुर में 23, जालौन 32, बलिया में 21 और गोरखपुर में 15 वाहन...