गोरखपुर, सितम्बर 2 -- महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़ेसरी की प्रधान लीलावती देवी ने खनन माफियाओं पर बंधे की मिट्टी खोद कर बेंच देने का आरोप लगाते हुए तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रधान ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए बने बंधे को खनन माफिया जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर बेंच डाले। इतना ही नहीं लोडेड गाड़ियां टेढ़िया बंधे के रास्ते लाकर उस बचे बंधे को तोड़ दिये है। अब गांव सहित मेडिकल कॉलेज पर बाढ़ व कटान का खतरा उत्पन्न हो गया। प्रधान लीलावती देवी ने खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...