फिरोजाबाद, अप्रैल 12 -- जिले में मिट्टी के खनन की परमिशन की आड़ में अवैध खनन की शिकायतें आती रहती हैं। रात के समय जिले में अवैध खनन करने वालों के डंफर और ट्रॉली मिट्टी को लेकर दौड़ने लगते हैं। शुक्रवार को जिला खनन अधिकारी ने जांच की। ग्रामीणों ने फायरिंग की बात को नहीं बताया लेकिन अवैध खनन की शिकायत पर खनन की गई मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। मामला थाना लाइनपार के कुर्री कूपा का है। यहां पर विशाल यादव द्वारा मिट्टी खनन की परमिशन ली गई थी। मिट्टी के लगातार खनन का काम रात के समय में मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा था। इसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी लेकिन थाना लाइनपार पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। खनन विभाग के पास भी इसकी शिकायत पहुंची। वहीं अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और फायरिंग का एक ...