अररिया, दिसम्बर 21 -- ंरानीगंज। एक संवाददाता। शनिवार के अंक में हिन्दुस्तान के 'बोले अररिया' अभियान के तहत प्रकाशित खबर 'बालू का अवैध खनन जारी, माफिया पर हो रही कड़ी कार्रवाई' छपेाते ही प्रशासन हरकत में आया। बौंसी पुलिस ने शनिवार को बौसी पंचायत के हरम्मा टोला के समीप से अवैध बालू खनन करते एक जेसीवी और एक ट्रेक्टर जब्त किया है। बौसीं पुलिस ने जब्त किए गए जेसीबी और टैक्टर को खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। बौसी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बौसी हरम्मा टोला में अवैध खनन हो रहा है। जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते बौंसी पुलिस हरम्मा टोला पहुंची। पुलिस गाड़ी को देखते ही चालक ट्रैक्टर औऱ जेसीवी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर और जेसीवी को जब्त कर थान...