अमरोहा, अक्टूबर 22 -- हसनपुर, संवाददाता। अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों और खनन ठेकेदार के बीच झड़प हो गई। मौके पर काफी देर तक हंगामा रहा। घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल के नजदीक कई ट्रैक्टर-टाली अवैध खनन में लगे थे। ग्रामीणों ने सोमवार रात विरोध कर दिया। कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली की आवाजाही से रास्ते पर मिट्टी गिर रही है, जिससे बाइक आदि फिसल रही हैं। धूल व रेत भी उड़ रही है। साथ ही रेत लदे ट्रैक्टर तेज गति से निकलने की वजह से हादसों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने खनन लदी ट्राली को रोक लिया। सूचना मिलते ही खनन ठेकेदार मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। खनन ठेकेदार ने क्षेत्र...