लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- पलियाकलां, संवाददाता। गन्ना सहकारी समिति में किसानों ने बैठक की। बैठक के दौरान अवैध खनन को लेकर किसानों ने हुंकार भरी। किसानों ने एक स्वर में अवैध खनन को बंद कराए जाने की मांग की। बैठक में शामिल किसान नेता तरसेम सिंह ने कहा कि अवैध खनन को लेकर बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन रोका नहीं जाता तो किसान आंदोलन को विवश होंगे। गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार अवस्थी ने बताया कि किसानों ने हमें सहकारी समिति का अध्यक्ष बनाया है। हम किसानों के साथ हैं। हम अवैध खनन होने नहीं देंगे चाहे कुछ भी हो जाए। हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन होता है तो हम किसानों के साथ रहेंगे। किसान नेता तेजेंद्र सिंह तेजी ने कहा कि पट्टा कहीं और का होता है और खनन कहीं और किया जाता है...