रामपुर, दिसम्बर 27 -- डीसीबी सभागार में लेखपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने कहा कि लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखें तथा ऐसी किसी भी सूचना की तत्काल जानकारी संबंधित एसडीएम व जिला प्रशासन को दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही तहसील एवं थाना स्तर से संयुक्त रूप से की जानी है। बताया कि किसान अपने निजी उपयोग के लिए अधिकतम 100 घनमीटर तक मिट्टी का खनन कर सकते हैं, वह भी केवल उसी गाटा संख्या से, जिसके लिए अनुमति प्राप्त हो। इसके लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है तथा खनन के समय संबंधित अभिलेख अपने साथ रखना आवश्यक होगा। यदि किसी भी स्थान पर व्यवसायिक उद्देश्य से मिट्टी का अवैध खनन पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार...