फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- फिरोजाबाद। मिट्टी, बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। हिन्दुस्तान की खबरों के बाद अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारी फील्ड में दौड़ने लगे हैं। जिससे अवैध खनन का कारोबार कर रहे लोगों में खलबली मच गई है। हिंदुस्तान ने हाल ही में जनपद में किए जा रहे मिट्टी, बालू के अवैध खनन के कारोबार को प्रमुखता से उजागर किया था। फिरोजाबाद सदर और टूंडला तहसील क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। जमुना की तलहटी में विभिन्न इलाकों में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। मिट्टी, बालू के अवैध खनन कारोबार में अनेक खनन माफिया शामिल हैं। इस कारोबार से जुड़े लोगों की पूरी चैन कार्य कर रही है। जिसके तार खनन स्थल से लेकर संबंधित विभाग तक जुड़े हुए हैं। इस मामले को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प...