धनबाद, नवम्बर 22 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कोलियरी के समीप अवैध कोयला खनन के खिलाफ शुक्रवार शाम स्थानीय महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र में अवैध उत्खनन की खबर फैलते ही झींझीपहाड़ी पंचायत की मुखिया प्रेमलता कुमारी समेत आसपास के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं ने अवैध खनन स्थल को घेरते हुए तत्काल भराई कराने और इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक की मांग की। सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। लगभग दो घंटे तक चले विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। हालांकि पुलिस के हटते ही अवैध खनन से जुड़े कुछ लोगों ने महिलाओं के घर पहुंचकर धमकी देने की कोशिश की। इसकी ...