सराईकेला, अगस्त 1 -- सरायकेला।जिला खनन विभाग की टीम द्वारा सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नया पुलिया तथा आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गौरी-सापड़ा सहित अन्य संभावित स्थलों पर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एक अवैध बालू खनिज लदे वाहन (संख्या JH 11C - 5561) को चिन्हित कर जब्त किया गया। उक्त वाहन को अग्रेतर कानूनी प्रक्रिया हेतु आदित्यपुर थाना को सुपुर्द किया गया है। जिला खनन विभाग द्वारा इस मामले में खनिज अधिनियम एवं परिवहन नियमों के उल्लंघन के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार निगरानी एवं औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी है। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर स...