कटिहार, मई 17 -- प्राणपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने अवैध खनन के विरुद्ध सघन छापेमारी करते हुए शुक्रवार को महानंदा नदी से बालू से भरा दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान एक ट्रैक्टर बालू से भरा हुआ बिना रजिस्ट्रेशन की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान में महानंदा तटबंध दुर्गापुर एवं दत्तरंगा के समीप नदी से बालू भरकर ला रहा दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...