लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- कुडू, प्रतिनिधि। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुडू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उडुमुडू तालाब के पास से बिना नंबर की दो स्वराज ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टर बिना वैध कागजात के अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे थे। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मामले को खनन विभाग को भेज दिया गया है। ताकि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...