श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती। रविवार को तहसील इकौना के ग्राम रायपुर बिलेला में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना किसी ने जिलाधिकारी को दी। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार इकौना व खनन निरीक्षक को मौके पर भेजा। जांच टीम ने छापेमारी की तो एक ट्रैक्टर मय लोडर एवं पांच ट्रैक्टर-ट्राली बरामद किया गया। इस पर सभी वाहनों को खनन एवं राजस्व विभाग की ओर से जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष गिलौला के संरक्षण में खड़ा कर दिया गया है। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली व लोडर को पुलिस ने सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...