लातेहार, अप्रैल 26 -- लातेहार संवाददाता। जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर शनिवार को डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीसी ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीसी को डीएमओ मो़ नदीम शफी ने बताया गया कि 28 मार्च 2025 से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण में 37 वाहनों को जब्त कर सात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि एक करोड़ 25 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई। डीसी ने जिला में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने सभी कोल परियोजना को निर्देश दिया कि उनके ...