फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। छांयसा थाना पुलिस ने अवैध खनन के मामलेमें आठ माह से फरारचल रहे गाड़ी मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को अदालतमें पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, नौ अप्रैल थाना छांयसा पुलिस ने यमुना रेत चोरी करने और यमुना रेत का फर्जी बिल बनाने के संबंध में एक मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने राजूपुर खादर जिला पलवल निवासी गाडी मालिक प्रेम सिंह फरार चल रहा था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह यमुना रेत की चोरी करता है । आरोपी यमुना रेत चोरी के दौरान पुलिस से बचने के लिए यमुना रेत के फर्जी बिल तैयार कर लेता था। आरोपी पर पलवल और फरीदाबाद में यमु...