फिरोजाबाद, जून 26 -- अवैध खनन वाले डंपर ने एक केमिकल कारोबारी की कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार के अंदर दंपति और उसका बच्चा बैठा हुआ था। चौराहे पर हुई घटना के बाद चीख पुकार मची तो लोग एकत्रित हो गए। हंगामे के बीच पहुंची राजा का ताल चौकी पुलिस ने डंपर को जब्त किया। परिवार को अन्य वाहन से घर तक पहुंचाया। घटना मंगलवार की देर रात की है। थाना टूंडला के अंतर्गत मौनी बाबा मंदिर के सामने राजा का ताल चौराहा पर सड़क किनारे खड़ा अवैध खनन से लदे डंपर को चालक तेजी से बैक करने लगा। इसी दौरान पॉश कालोनी आर्चिड ग्रीन की ओर से एक कार शहर के लिए निकली। डंपर अचानक ने कार में तेजी से टक्कर मारी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। कारर में शहर के थाना उत्तर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी केमिकल कारोबारी विजय वशिष्ठ के पुत्र शिवांश वशिष्ठ, उनकी पत्नी रिचा और बालक वेदांत...