जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम को लेकर मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अपर उपायुक्त (एडीसी) भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमित जांच अभियान के अतिरिक्त सप्ताह में कम-से-कम एक दिन विशेष जांच अभियान चलाया जाए ताकि अवैध खनिज कारोबार में संलिप्त तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।बैठक के दौरान घाटशिला एवं धालभूमगढ़ अंचल में कार्यरत चेकनाकों के संचालन को लेकर भी चर्चा हुई। अपर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इन चेकनाकों को प्रभावी ...