सिमडेगा, अगस्त 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। डीसी ने जिले में बालू, पत्थर आदि के अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ, डीएमओ को लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। इधर बैठक में डीएमओ ने बताया कि अगस्त माह में अवैध बालू खनन में पांच और स्टोन चिप्स खनन में एक मामला दर्ज करते हुए कुल 689024 रुपए राजस्व की वसूली गई है। बैठक में एनजीटी को लेकर नदियो से किसी भी कीमत पर बालू उठाव नहीं होने देने के लिए चर्चा की गई। बैठक में एसपी एम अर्शी, एसी ज्ञानेंद्र सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...