रुडकी, अक्टूबर 9 -- अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट ने राजस्व टीम का गठन किया। टीम ने बुधवार रात कोर कॉलेज के पास स्थित नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। कई लोग ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। वहीं, जब टीम ने अवैध खनन से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा तो उन्होंने इसका जमकर विरोध भी किया। इसके बावजूद टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट ने बताया कि राजस्व की टीम कोर कॉलेज के निकट पहुंची तभी वहां अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली के स्वामियों में भगदड़ मच गई। वह मौके से ट्रैक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गए। कुछ नदी में घुस गए। उनका पीछा करने पर एक ट्राली मौके पर नदी में धंसी हुई मिली। इसके अलावा कोर कॉलेज के निकट...