भागलपुर, जून 9 -- अकबरनगर दियारा मे अवैध खनन कर मिट्टी कटाई की सूचना पर रविवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अकबरनगर दियारा में कई भू-माफिया अवैध रूप से मिट्टी की कटाई कर कारोबार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो मिट्टी लदे ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। पुलिस छापेमारी को देख मिट्टी कटाई करवा रहे भू-माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन में शामिल माफिया की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...