बिजनौर, अप्रैल 30 -- मिट्टी के खनन को लेकर ग्रामीणों में माफियाओं व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना परमिशन के माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले में जांच कर खनन को रुकवाने की मांग की है। गांव नंगला भज्जावाला के गौतम, ध्यान सिंह, अभिमन्यु, प्रेमराज आदि किसानों का कहना है डीएम ने रात्रि में खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखीहै। आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से रातों-रात खनन किया जा रहा है। माफिया रात के अंधेरे में किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। किसानों के विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। आरोप है कि क्षेत्र में दो खनन माफिया इस कदर हावी हो चुके हैं कि किसान सहमे हुए हैं। लगानी भूमि से ...