कटिहार, दिसम्बर 11 -- कदवा,एक संवाददाता खनन विभाग के पदाधिकारी अनन्या कुमारी ने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। खनन पदाधिकारी ने छापेमारी कर अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही दो ट्रैक्टर और टेलर को बरामद किया है। दो ट्रैक्टर को बरामद किया है। प्रति ट्रैक्टर से एक लाख एक हजार रुपये का जुर्माना किया है। प्रखंड खनन पदाधिकारी के सीओ को अवैध खनन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस मामले में सीओ स्तर से दोषी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई में पदाधिकारी जुट गये हैं। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में तीन नामजद पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...