धनबाद, अगस्त 5 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी के सिनीडीह स्थित ब्राह्मणडीहा जंगल में सोमवार को कोयले के अवैध खनन की सूचना पर बीसीसीएल प्रबंधन, क्षेत्रीय सीआईएसएफ एवं स्थानीय मधुबन पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सुनसान स्थानों पर खोजबीन की गयी। परंतु अवैध खनन का मुहाना नही मिल पाया। बाद में जांच पड़ताल के बाद टीम मौके से वापस लौट गई। इस संबंध में खरखरी परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि खरखरी जंगल के आसपास अवैध खनन हो रहा है। सूचना के उपरांत संयुक्त टीम स्थान के निरीक्षण के लिए पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान अवैध खनन का कोई साक्ष्य नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आगे भी टीम के द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। अवैध माइंस किसी हाल में चलने नहीं दिय...