विकासनगर, दिसम्बर 16 -- विकासनगर, संवाददाता। कालसी तहसील क्षेत्र के बौसान में अवैध खनन की शिकायत पर मंगलवार को संयुक्त जांच टीम पहुंची पहुंची। टीम को मौके पर अवैध खनन होता नहीं मिला। टीम ने प्रस्तावित पट्टे की पैमाइश करने के साथ पट्टे तक जाने वाले रास्ते की नापजोख की। रिवर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके पर किसी भी तरह के अवैध खनन की पुष्टि नहीं हुई। कुछ लोगों में रास्ते को लेकर विवाद था। पट्टे और रास्ते की पैमाइश की रिपोर्ट जिलाधिकारी भेजी जाएगी। कालसी तहसील के बौसान क्षेत्र में खनन पट्टा आवंटन प्रस्तावित है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत से की थी कि पट्टा आवंटन से पहले ही यहां बड़े पैमाने पर उप खनिज चुगान किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने वन विभाग, खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जांच के न...