लखनऊ, जुलाई 17 -- - अभी ड्रोन, जियो फेंसिंग, एकीकृत निगरानी तंत्र, RFID माइनिंग टैग और एआई आधारित चेकगेट्स के जरिए हो रही है निगरानी - अब 'वेट इन मोशन' तकनीक के जरिए अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी में योगी सरकार, बचेगा समय, सटीकता शत प्रतिशत - खनन क्षेत्रों के सर्वे और निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग बढ़ाएगी सरकार, एजेंसियों से तकनीकी और वित्तीय प्रस्ताव आमंत्रित किये गये लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है। अब सरकार 'वेट इन मोशन' (डब्ल्यूआईएम) तकनीक को लागू करने की तैयारी कर रही है, जो समय की बचत के साथ-साथ 100 प्रतिशत सटीकता सुनिश्चित करेगी। इस तकनीक से वाहनों की ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। आईओटी-एआई आधारित चेकगेट्स को किया गया है कमांड सेंटर से एकीकृत...