अंबेडकर नगर, नवम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने जिसमें वर्षा से प्रभावित किसानों को 24 घंटें के भीतर राहत देने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत सभी एसडीएम, बीडीओ व अधिशासी अधिकारियों को छठ पर्व की भांति समस्त घाटों की विशेष साफ-सफाई व्यवस्था एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। मातृ पित्रृ भक्त श्रवण की निर्वाण स्थली श्रवण धाम में देव दीपावली की तैयारियों की जानकारी ली और बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। किसानों की उपज का वाजिब मूल्य दिलानें के लिए संचालित केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों की क्रास चेकिंग प्राथमिकता के आधार पर करना बताया कि जिससे निर्ध...