सिद्धार्थ, मई 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के सिसवा गांव में अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने खनन कार्य में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़वाकर कारवाई के लिए डुमरियागंज पुलिस को सौंप दिया है। नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्त ने बताया कि सिसवा के सिवान में मिट्टी के खुदाई का कार्य शुक्रवार की दोपहर में चल रहा था। सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचा। इस दौरान खनन कराने वाले लोगों को भनक लग गई तो जेसीबी व टैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। मौके पर एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लेकर जा रही थी। जिसको पीछा कर पुलिस से पकड़वाकर कर थाने पर कारवाई के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन कार्य पर कार्यवाही जारी रहेगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्...