हमीरपुर, अक्टूबर 28 -- सरीला, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के चिकासी थानाक्षेत्र में स्थित बेतवा नदियों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन की खबर पर आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार को एसडीएम बलराम गुप्ता ने टीम के साथ कई मौरंग खंडों की जांच की। मौसम की गड़बड़ी की वजह से जांच प्रभावित भी हुई। हालांकि जांच में अवैध खनन मिला या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन संभावना जताई गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर चंदवारी-घुरौली और पहलवान ट्रेडर्स द्वारा बेतवा नदी की जलधारा में आधा दर्जन से अधिक पोकलैंड मशीनों से खनन करते हुए वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसी तरह चिकासी पुल के नीचे हमीरपुर की सीमा में खनन करते हुए भी कई वीडियो सामने आए थे। वायरल वीडियो में नदी की धारा के बीच भारी मशीनें चलते हुए और ओवरलोड ट्रक रेत भरते दिखाई दे रहे थे। इन वायर...