मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- अवैध खनन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर गुंडाएक्ट की कार्रवाई होगी। एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। अवैध खनन पर पूर्ण एवं प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाई है। कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की खनन अनुमतियों के धारक अनुमति के क्रम में खनन करने से पूर्व अनुमति की एक प्रति संबंधित पुलिस चौकी, एक प्रति संबंधित थाना एवं एक प्रति तहसील स्थित खनन कन्ट्रोल रुम में जमा करेंगे। संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज/हल्का प्रभारी अनुमति से संबंधित ग्राम लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ स्थलीय निरीक्षण कर अनुमति प्राप्त स्थान का जीओ रिफरेंस अपने पास सुरक्षित रखेंगे। संबंधित राजस्व निरीक्षक जीओ रिफरेन्स्ड फोटो की एक प्रति खनन नियंत्रण कक्ष...