बस्ती, मई 18 -- - मौके पर पहुंचे खनन अधिकारी ने सीज कर पुलिस को सौंपा हर्रैया। विकास क्षेत्र हर्रैया के बड़हर कला गांव के तालाब में माफियाओं के अवैध रूप से खनन कर मिट्टी ले जाते समय पांच ट्रैक्टर ट्राली को ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में खड़ा करा लिया। परिसर गेट पर बाहर से ताला लगा दिया। सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी ने वाहनों को कब्जे में लेते हुए सीज किया और वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में दी। हर्रैया थानाक्षेत्र के बड़हर कला गांव के तालाब में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। शुक्रवार की देर शाम बडहरकला गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिट्टी लाद कर जा रही पांच ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। इस सूचना पर खनन अधिकारी प्रशांत यादव मौके पर पहुंचे और मिट्टी लदे पांचो ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्...