किशनगंज, जुलाई 5 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने शुक्रवार को तैयबपुर के समीप मुख्यपथ पर महानंदा नदी से अवैध खनन कर लाये जा रहे बालू लदे एक एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई की है। ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लोड था। सीओ श्री राज के द्वारा बीते गुरुवार को भी अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर खनन विभाग को अग्रोतर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। बता दें कि इन दिनों अंचल अधिकारी एवं बीडीओ मो. आसिफ के द्वारा पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्यो की जांच एवं जागरूकता को लेकर दौरा किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को तैयबपुर के समीप रोक कर माइनिंग चालान की मांग की गयी लेकिन चालक द्वारा किसी प्रकार का कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गय...