फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 13 -- कंपिल । खनन निरीक्षक ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को पकड़ लिया। पकड़े गए वाहनों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया। गांव निजामुद्दीनपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह एसडीएम कायमगंज को गांव के निकट जेसीबी के माध्यम से खनन होने की सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर खनन निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर व एक जेसीबी से खनन चल रहा था। पुलिस को देखते ही चालक तीन ट्रैक्टर भगा ले गए अन्य चालक ट्रैक्टर व जेसीबी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। खनन निरीक्षक ने पकड़े गए वाहनों को थाने लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में थाने के एक सिपाही की शह पर निर्बाध रूप से अवैध...