किशनगंज, अप्रैल 19 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत स्थित धोबीडांगा बालू घाट में खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। खनन विभाग के औचक कार्रवाई से पोठिया के बालू माफियाओं एवं ट्रैक्टर मालिकों ने हड़कंप है। खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे धोबीडांगा बालू घाट से बालू की चोरी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर राजस्व अधिकारी पोठिया एवं थाना की गश्ती दल के साथ संयुक्त छापेमारी की गयी। धोबीडांगा घाट पहुँचने पर देखा गया कि कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। छापेमारी दल को आता देख ट्रैक्टर चालक बालू को हाईड्रोलिक के माध्यम से वही...