गोंडा, अगस्त 3 -- गोण्डा। देहात कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गजाधरपुरवा में खनन अधिकारी ने छापेमारी कर एक रैपर मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को शनिवार अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। अधिकारी को इस क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। टीम ने दोनों वाहनों को सीज कर देहात कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर पहुंची टीम को देख खनन कर रहे लोग एक रैपर मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग निकले। इस पर टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। देहात कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी ने अवैध खनन पकड़ा है। उन्होंने बताया मौके से पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली और एक रैपर सीज किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...