अयोध्या, जून 22 -- बीकापुर, संवाददाता। उप जिलाधिकारी विकास धर दुबे ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन कर रही जेसीबी यूपी 42 बीटी 6297 सीज कर तारुन थाने भिजवाया। एसडीएम विकास धर दुबे ने रविवार की देर शाम बताया कि संजय गंज अरथर के निकट किसान ब्रिक फील्ड धरमपुर मुतालके घूरीटीकर भट्ठा के पास अवैध खनन करती हुई जेसीबी को पकड़ कर खनन इंस्पेक्टर को सीज करने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। भट्ठा मालिक राम नाथ वर्मा के भट्ठे के पास से अवैध मिट्टी की खुदाई कराई जा रही थी। तारुन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एसडीएम के द्वारा जेसीबी सीज की कार्रवाई कर थाने में जेसीबी को भिजवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...