फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कंपिल। क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन की एक और घटना सामने आई। बालू खनन में लगा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में कंपिल-सिवारा मार्ग पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में टूट गया, हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से अवैध बालू व मिट्टी खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ सड़कों पर दौड़ती रहती हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शनिवार रात हुई इस घटना के बाद भी खनन माफिया की गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नूरपुर गढ़िया, सिवारा खास, गुजरपुर, नसरुल्लाहपुर, तलफी ...