चंदौली, नवम्बर 19 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के पास वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र से अवैध बोल्डर लादकर जा रहे ट्रक को घंटो मशक्कत के बाद कब्जे में लिया। इसे लेकर वन कर्मियों और ग्रामीणों में जमकर नोंकझोक हुई। लेकिन कोतवाली पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने बोल्डर लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया। वन विभाग का कहना है कि अवैध ढंग से क्षेत्र की पहाड़ियों पर पत्थर का कटान किया जा रहा है। ट्रक के पकड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीण विरोध में उतर मेंआए। लेकिन बोल्डर और पत्थर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...