बलरामपुर, नवम्बर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात की पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त एक व्यक्ति एवं उसके कब्जे से एक ट्रैक्टर व बालू लदी ट्राली को बरामद किया है।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज करके गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को न्यायालय भेजा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि बेलवा सुल्तानजोत गांव के पास राप्ती नदी पर अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करके मोहल्ला पहलवारा निवासी सुधीर यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया गया। कोतवाल देहात गिरजेश त्रिपाठी ने बताया कि सुधीर यादव के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है । बताया कि ट्रैक्टर ट्...