कुशीनगर, जून 12 -- कुशीनगर। जनपद में अवैध बालू खनन एक गंभीर समस्या बन चुका है। इससे पर्यावरण के साथ साथ राजस्व एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिले कहीं भी बालू खनन का पट्टा नहीं किया गया है, इसके बावजूद तमकुही राज तहसील क्षेत्र के बाक ख़ास, विरवट कोन्हवलिया गांव के सामने नारायणी नदी के तट से सफेद बालू का खनन खुलेआम किया जा रहा है। अवैध खनन करने वाले खुलेआम जेसीबी लगाकर अवैध खनन बेधड़क कर रहे हैं, जिसका वीडियो कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। अवैध खनन से बंधे की सुरक्षा को खतरा तो बढ़ा ही है, साथ ही सरकार को राजस्व की काफी क्षति हो रही है। तमकुही राज तहसील क्षेत्र के ग्राम अहिरौली दान, बाक ख़ास, विरवट कोन्हवलिय आदि गांवों के सामने बंधे के सीमा क्षेत्र में नारायणी नदी में बंधे से कुछ ही दूरी से सफेद बालू का...