संभल, नवम्बर 19 -- संभल। कैलादेवी थाने की खिरनी पुलिस चौकी प्रभारी विकास निर्वाल को एसपी ने मंगलवार शाम को लाइन हाजिर कर दिया। चौकी प्रभारी पर अवैध खनन कराने और जनसुनवाई में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे थे। एसपी ने जांच कराई और फिर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया। खिरनी चौकी प्रभारी विकास निर्वाल पर अवैध खनन कराने व जनसुनवाई में निरंतर लापरवाही बरतने और जनता के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं होने की शिकायतें एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से की गई थीं। एसपी ने शिकायतों की जांच कराई और आरोप सही साबित होने पर मंगलवार शाम एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं रूदायन गांव में भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष से बीते दिनों हुई मारपीट मामले में भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह भी मंगलवार को खिरनी चौकी पहुंचे थे और चौकी प्...