मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- अवैध खनन को लेकर एसडीएम बिलारी ने शुक्रवार को तहसील सभागार में बैठक लेकर अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह ने तहसील बिलारी सभागार में बुलाई बैठक में कहा कि बिना परमिशन के अवैध रूप से खनन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी, साथ ही कहा कि जिन व्यक्तियों में अनुमति ली है वह नियमानुसार ही अपने खेतों से खनन कर सकेंगे। सुबह 6 से शाम 6 तक ही मिट्टी निकालने का कार्य हो सकता है। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जो भी खनन किया जाएगा ,पूरी तरह से अवैध होगा। इसके अलावा जेसीबी और डंपर की सहायता से किए जाने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर बनाई गई टास्क फोर्स समिति के अधिकारियों को ।निर्देश...